देहरादून में बीते दिन लगातार बारिश हुई जिसके बाद बारिश कुछ देर के लिए सुबह थमी लेकिन फिर दोपहर से बारिश का दौर लगातार जारी है.
मौसम विभाग के बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए एक और जहां आज 10 जुलाई को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश डीएम ने जारी किया। तो वही एक बार फिर से डीएम ने 11 जुलाई को भी सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों बंद करने का आदेश जारी किया है क्योंकि कल भी मौसम विभाग ने गर्जना के साथ भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। स्कूलों के बच्चों को स्कूल आने जाने में कोई असुविधा ना हो इसी को देखते हुए स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया है।