उत्तराखंड में निकाय चुनाव का रिजल्ट अब रोचक हो चुका है हॉट सीटों में से एक हल्द्वानी ऋषिकेश और देहरादून में भी मुकाबला रोचक हो चला है हर किसी की निगाहें हॉट सीटों पर टिकी हुई है ।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी अब तक अध्यक्ष पद पर तीन सीटें जीत चुकी है। जबकि 9 सीटों पर आगे चल रही है। इसी तरह निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे चार प्रत्याशी अध्यक्ष व मेयर पद पर आगे चल रहे हैं। जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष व मेयर पद पर 4 प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।
वहीं अगर बात करें देहरादून की तो भाजपा से मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल 10000 वोटो से आगे बताए जा रहे हैं। वही ऋषिकेश में शंभू पासवान भी 5000 से 6000 वोटों से मास्टर जी से आगे चल रहे हैं।