गरीबों और जरुरतमंदों के लिए सेंटा बने देहरादून एसएसपी अजय सिंह, बेटी संग बांटे कंबल और बिस्कुट, खूब मिला आर्शीवाद

देहरादून : एक ओर जहां बीती रात हर ओर क्रिसमस की धूम देखने को मिला सेनदू ने बच्चों को गिफ्ट दिए तो वहीं दून कीर्तन सडकों पर भी गरीबों और जरुरत मंदों के लिए सेंटा क्लॉज आया। जी हां हम बात कर रहे हैं देहरादून एसएसपी अजय सिंह की जिन्होंने बेटी संग रात की ठंड में गरीबों को कंबल और बिस्कुट बांटे।

देहरादून एसएसपी और उनकी बेटी ने घंटाघर, दून हॉस्पिटल, रेलवे स्टेशन आदि स्थान पर रात 12 बजे जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंचकर अलग अंदाज में क्रिसमस डे मनाया।

रात क्रिसमस डे के अवसर पर देहरादून एसएसपी द्वारा अपनी बेटी के साथ शहर के मुख्य स्थानों का भ्रमण किया। सर्द मौसम में घंटाघर, दूनअस्पताल व रेलवे स्टेशन के पास सड़क किनारे फुटपाथ पर जरूरतमंद व्यक्तियों से बातचीत कर उनको गर्म कंबल वितरित किए। साथ ही‌ रात में गुब्बारे बेचकर अपने परिवार का सहयोग करने वाले कुछ बच्चे मिले उनसे बातचीत कर उनको भी गर्म कंबल व आर्थिक मदद कर काम के साथ साथ पढ़ाई के लिए भी प्रोत्साहित कि। साथ ही रात्रि में जानवरों को भी बिस्कुट दिए तो जानवर भी सेंटा(एसएसपी) को देख पीछे पीछे चलने लगे।

जरूरतमंद और गरीबों ने देहरादून एसएसपी व उनकी बेटी को अपने पास देखकर सुखद महसूस किया और खूब आशीर्वाद भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *