देहरादून ज नेहरू कॉलोनी सनातन धर्म मंदिर में एक निर्धन कन्या का विवाह संपन्न किया सनातन धर्म मंदिर की ओर से सामूहिक रूप से यह 32 वा विवाह किया.
सनातन धर्म मंदिर के मुख्य प्रधान शिवकुमार ने बताया कि जब से मंदिर की नींव पड़ी है मंदिर में निर्धन कन्याओं का विवाह सभी सामूहिक रूप से मिलकर करते हैं जिसमें दान दहेज भोजन आदि की व्यवस्था मंदिर की ओर से होती है. कोई भी निर्धन गरीब कन्या जिसके माता-पिता ना हो या गरीब स्थिति में हो उन बेटियों की शादी सनातन धर्म मंदिर की ओर से निशुल्क की जाती है.मंदिर की महिला मंडल पदाधिकारी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं सभी सेवादार मिलकर कन्यादान का कार्य करते हैं.
कमलेश रमन ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार गरीब कन्याओं का विवाह सनातन धर्म मंदिर करता रहेगा. जिस परिवार की बेटी की आज शादी हुई मदन सिंह रावत की पुत्री भारती रावत H ब्लॉक नेहरू कॉलोनी, सुरेश लाल पुत्र कृष्णा लाल चंद्रमणि आईएसबीटी वर, सुनील दीक्षित पंडित जी एवं पंडित रमाकांत नौटियाल द्वारा शादी को संपन्न कराया.
सेवादारों में मुख्य रूप से मंदिर के प्रधान शिव कुमार गुड्डू ,वी,के छतवाल, प्रदीप सुदी अलका दत्त डी एस कटेत, कमलेश रमन,बीना वाली,नीलम वाधवा, सुनीता गोयल, सुषमा मित्तल, विजय अग्रवाल, राज वाधवा, सोनू गांधी, प्रिया गांधी, करिश्मा सुदी, रजनी काला,आदि वर वधु की ओर से लोग मौजूद रहे,









