देहरादून : शुक्रवार को रन फॉर यूनिटी को लेकर देहरादून पुलिस ने नया डायवर्सन प्लान जारी किया है.
रूट :-घण्टाघर – बिन्दाल कट – जीटीसी हेलीपैड – सीएसडी तिराहा – एैनेकसी तिराहा – शौर्य स्थल चीडबाग
● रन फॉर यूनिटी के घंटाघर से प्रस्थान की तैयारी पर बिन्दाल कट से कोई भी ट्रैफिक घंटाघर की ओर नहीं आयेगा, साथ ही दर्शनलाल चौक से घंटाघर जाने वाले ट्रैफिक को लैन्सडाउन चौक की ओर डायर्वट किया जायेगा।
● रन फॉर यूनिटी के टैगोर प्रभात कट पहुँचने पर वाटिका तिराहा / आकाशगंगा तिराहा से बिन्दाल की और कोई भी ट्रैफिक नही आयेगा, उक्त ट्रैफिक को पोस्ट आफीस की ओर डायर्वट किया जायेगा।
● रन फॉर यूनिटी के पिछला हिस्सा बिन्दाल कट पास करने पर घंटाघर और किशननगर से यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा।
● बिन्दाल कट से कोई भी वाहन माल रोड की तरफ नहीं भेजा जायेगा।
● घंटाघर से आने वाला ट्रैफिक जिन्हें कैंट जाना है, उन्हें बिन्दाल कट से किशननगर चौक की ओर भेजा जायेगा।
● रन फॉर यूनिटी के जीटीसी हैलीपेड पहुँचने पर सर्किंट हाऊस तिराहा से राजभवन व सीएसडी तिराहा की ओर कोई भी ट्रैफिक नही भेजा जायेगा।
● रन फॉर यूनिटी के सीएसडी तिराहा पास करने पर सर्किट हाऊस से सीएसडी की और जाने वाले ट्रैफिक को जाने दिया जायेगा, परन्तु सीएसडी की ओर ट्रैफिक नहीं भेजा जायेगा।
● दिलाराम चौक से कैण्ट की ओर जाने वाले ट्रैफिक को कालीदास तिराहा से डायर्वट कर कैंट की ओर भेजा जायेगा।
● रन फॉर यूनिटी के चीड बाग पहुँचने पर एनेक्सी तिराहा और दिलाराम चैक से चीडबाग की ओर जाने वाला ट्रैफिक डायर्वट रहेगा।
● ओरियण्ट चौक और दर्शनलाल चौक से समयानुसार ट्रैफिक को डायवर्ट किया जायेगा।
● उक्त कार्यक्रम के सकुशल समपन्न होने पर सभी डायर्वजन प्वांइटो से यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा।
पार्किंग प्वांइट :
1- रेंजर्स ग्राउण्ड
2- एमडीडीए पार्किंग घंटाघर
*डायर्वजन प्वांइट*
1- दर्शनलाल चौक
2- किशननगर चौक
3- सर्किंट हाऊस तिराहा
4- एनेक्सी तिराहा
5-दिलाराम चौक
दून पुलिस का देहरादून की सभ्रांत जनता से अनुरोध हैं कि रन फॉर यूनिटी के दौरान प्रभावित मार्गो का प्रयोग करने से बचें, वैक्लिपक मार्गों का प्रयोग करें। यथा संभव दु-पहिया वाहनों का प्रयोग करते हुए देहरादून पुलिस को अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करे।









