ऋषिकेश : आवास विकास की रहने वाली 18 वर्षीय युवती की गंगा में डूबने की आशंका, तलाश में जुटी SDRF और जल‌ पुलिस

ऋषिकेश। देर रात आवास विकास की रहने वाली 18 वर्षीय युवती की गंगा में डूबने की आशंका जताई जा रही है।

आपको बता दे कि युवती आवास विकास कॉलोनी की रहने वाली थी। 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा आस्था चौहान उर्फ सोनू ने देर रात आवास विकास स्थित गंगा में छलांग लगाने को आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर वहा भीड़ जमा हो गई और देखते ही देखते वह गंगा की लहरों से ओझल हो गई।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और जल पुलिस की टीम ने आवास विकास स्थित गंगा में और अन्य गंगा घाट तक खोज बिन की, अंधेरा होने पर गंगा में कुछ दिखाई नहीं दिया, जल पुलिस के जवान भी खोजबीन में जुटे हुए रहें लेकिन कामयाबी हाथ न लगी। पुलिस ने बताया कि युवती 12वीं कक्षा की छात्रा है।

फिलहाल एसडीआरएफ और जल पुलिस सुबह फिर से सर्च अभियान में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *