आरोपियों का गजब का दिमाग : एंबुलेंस में मरीज को लेटाकर ले जा रहे थे, चेकिंग करने पर पुलिस हुई हैरान

रानीपोखरी- शराब तस्करों ने अब शराब तस्करी के कई नए नए तरीके निकाले हैं जिससे पुलिस को भी शक नहीं होता है लेकिन नशा तस्करों के ऐसे मंसूबों को नाकाम साबित किया रानीपोखरी पुलिस ने।

दरअसल रानीपोखरी में एंबुलेंस में महिला को मरीज बनाकर शराब तस्करी कर रहे एक महिला समेत चार तस्करों को रानीपोखरी पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया और साथ ही उनके कब्जे से 20 शराब की पेटियां भी बरामद की. पूरे मामले का खुलासा डीआईजी और एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने किया. एसएसपी ने जानकारी दी कि देर रात एक एंबुलेंस सायरन बजाकर रानीपोखरी से गुजर रही थी जिसमें शराब की पेटियों पर महिला को लेटाया गया था.

पूछताछ करने पर सभी आरोपी घबरा गए और चेकिंग करने पर उनका राज खुला. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह देहरादून से अवैध शराब लाकर ऋषिकेश बेचने के लिए ले जा रहे थे।

आपको बता दें कि तीर्थ नगरी ऋषिकेश में शराब बैन है.ऐसे में शराब तस्करी वहाँ बढ़ती जा रही है. न जाने कितने और लोग ऐसे ही शराब तस्करी कर रहे हैं पुलिस को ऐसे ही सघन चेकिंग की जरूरत है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *