बड़ी खबर : देहरादून पुलिस ने रवि बडोला हत्याकांड के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, दूसरी तरफ परिजनों का हंगामा

हरादून : रायपुर मर्डर कैसे को लेकर बड़ी खबर है। बता दें कि रवि बडोला की हत्या का मुख्य आरोपी शूटर रामबीर ( मुजफ्फरनगर निवासी) को हल्की मुठभेड़ के बाद 400 किलोमीटर दूर तलवार गाँव थाना बेहरोल सदर जिला कोटपुतली राजस्थान से हिरासत में ले लिया है।

देहरादून एसएसपी अजय सिंह लगातार सभी टीम की मॉनिटरिंग कर रहै हैं ताकि आरोपी जल्द सलाखों के पीछे हो। फरार अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए विभिन्न राज्य में देहरादून पुलिस की स्पेशल टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।वहीं इस केस को लेकर बड़ी खबर यह है कि मुख्य आरोपी रामवीर को राजस्थान की कोटपूतली से पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।वहीं दूसरी ओर मृतक के परिजनों का डोभाल चौक में जमकर हंगामा हो रहा है जो कि अभी भी जारी है। पूरे शहर भर की पुलिस डोभाल चौक पर लगाई गई है।

मृतक के परिजन आरोपियों की जल्ल गिरफ्तारी और साथ ही आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे हैं और सीएम योगी की तरह कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

ये है पूरा मामला

देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के डोभाल चौक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलने से दहशत फैल गई. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि यह विवाद कार को लेकर हुआ.

पुलिस कर चुकी है चार को गिरफ्तार, हो रही कार्रवाई

इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग खुद देहरादून एसएसपी अजय सिंह कर रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीम में रवाना की गई है। इस बीच बड़ी खबर यह है की मुख्य आरोपी रामवीर को पुलिस ने राजस्थान के कोटपूतली से गिरफ्तार कर लिया है। और इससे पहले तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है लेकिन फिर भी उनके परिजन और अन्य लोग हंगामा कर रहे हैं जबकि पुलिस ने इसमें गिरफ्तारियां कर ली है।

इस घटना के बाद परिजनों और इलाके के लोगों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस को शव कब्जे में नहीं लेने दिया. स्थानीय विधायक के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. यह विवाद रायपुर निवासी रवि बडोला और देवेंद्र शर्मा उर्फ भारद्वाज के बीच कार को लेकर हुआ. रवि बडोला अपनी कार मांग रहा था लेकिन भारद्वाज ने उसकी कार को किसी और के पास गिरवी रख दी वो भी बिना रवि के रजामंदी के. इस बात से नाराज रवि बडोला अपने दो साथियों सुभाष क्षेत्री और मनोज नेगी के साथ रविवार की रात भारद्वाज के घर पहुंचा।

दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। भारद्वाज समेत उसके साथी रामवीर और अन्य ने ताबड़तोड़ गोली चला दी. इसमें रवि बडोला, सुभाष क्षेत्री और मनोज नेगी घायल हो गए और रवि बडोला की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि देवेंद्र भारद्वाज और उसके साथी पैरोल पर है. उनके कई अपराधिक रिकॉर्ड भी हैं. घायल सुभाष क्षेत्री और मनोज नेगी को अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *