देखिए Video : युवती के साथ मारपीट का वीडियो viral, देहरादून SSP ने लिया संज्ञान, 3 युवकों पर कार्रवाई

देहरादून : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें एक युवक पहले एक युवती के साथ मारपीट करता है । वहीं इसके बाद पूरी भड़ास निकालते हुए दो युवतियां उस युवक को जमकर पीटती हैं। इस वायरल वीडियो का देहरादून एसएसपी ने संज्ञान लिया और पुलिस को कार्रवाई की निर्देश दिए।युवती के साथ मारपीट कर रहे 03 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया और वैधानिक कार्रवाई की गई।

मामला थाना राजपुर का है। आज सोशल मीडिया के माध्यम से वआयरल एक वीडियो, जिसमें तीन लड़के व एक लड़की सहस्रधारा में आपस मे झगड़ रहे थे, जिसमें तीन लड़के लड़की के साथ मारपीट करते दिख रहे थे। उक्त वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा वीडियो में दिख रहे युवकों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के थानाध्यक्ष राजपुर को निर्देश दिए गए।

इस पर राजपुर पुलिस द्वारा वायरल वीडियो की जांच कर उक्त वीडियो में लड़को के पास दिख रही 02 स्कूटियों के माध्यम से जानकारी लेकर वीडियो में दिख रहे तीनो युवकों 1- प्रमोद सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी ग्राम झलपड़ी श्रीकोट, पौड़ी गढ़वाल, 2- आकाश सिंह पुत्र जनबल्लभ सिंह निवासी जलपाड़ी श्रीकोट पौड़ी गढ़वाल व 3- गौरव रावत पुत्र सुखदेव सिंह निवासी झलपाड़ी पौड़ी गढ़वाल को चौकी बुलाकर उनके विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई और दोनों स्कूटीयों को Mv Act में सीज किया गया।

पुलिस ने कहा कि अगर घटना के संबंध में युवती के द्वारा कोई प्रार्थना पत्र दिया जाता है तो अभियुक्तो के विरुद्ध अलग से विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *