देहरादून पुष्पांजलि फ्लैट्स फ्रॉड मामला : दीपक मित्तल के पार्टनर राजपाल वालिया पर इनाम घोषित

देहरादून – पुष्पांजलि रियलम्स एंड इन्फ्राटेक लिमिटेड के फरार डायरेक्टर राजपाल वालिया के उपर पुलिस ने 25 हजार रूपये का इनाम जारी किया है। लम्बे समय से फरार चल रहे हैं पुष्पांजलि बिल्डर्स जिसमे पुलिस पहले दीपक मित्तल और उनकी पत्नी राखी मित्तल जो कि विदेश में बताये जा रहे हैं जिनके खिलाफ 50-50 हजार रूपये का इनाम चल रहा है.

वहीं अब पुलिस ने राजपाल वालिया को भी इनामी अपराधी घोषित किया है… आपको बतादें कि राजपाल वालिया की पत्नी शैफाली वालिया को शनिवार को ED ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया था क्यूंकि राजपाल वालिया और शैफाली वालिया के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है जिसपर ED ने आरोपियों की करीब 32 करोड़ की प्रोपर्टी भी अटैच की है।

वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि देहरादून में पुष्पांजलि रियलम्स एंड इन्फ्राटेक लिमिटेड के डायरेक्टरों कई लोगों से पैसे लेकर उनको फ्लेट्स देने थे लेकिन जनता के पैसे लेकर ये लोग फरार हो गये हने जिनके खिलाफ पुलिस रायपुर और राजपुर थाने में कई मामले दर्ज हैं साथ ही इनके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज है..फिलाहल सभी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश जारी है।

ये है पूरा मामला

पुष्पांजलि इन्फोटेक की देहरादून स्थित आर्केड पाक परियोजना में 90 फ्लैट खरीदारों के करीब 45 करोड़ की धोखाधड़ी और दो अन्य जगह से भी रुपए हड़पने का मामला सामने आया था। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। इस बीच दीपक मित्तल ने एक वीडियो जारी कर अपने पार्टनर पर राजपाल वालिया पर भी गंभीर आरोप लगाए। आरो

वीडियो जारी कर दोस्त पर लगाए गंभीर आरोप

वीडियो में दीपक मित्तल कहते दिख रहे हैं कि उसके पार्टनर राजपाल ने उनको धोखा दिया है और वह धोखे से सारी जमीन अपने नाम करने के लिए दबाव बना रहा था। इसकी एवेज में राजपाल ने उनसे सभी मुकदमे हटवाने की भी बात कही थी। जिसके बाद दीपक मित्तल समझौता करने के लिए तैयार हो गए थे। दीपक ने आगे कहा राजपाल वालिया ने सभी प्रॉपर्टी अपने नाम कर ली लेकिन ना ही मुकदमे खत्म करवाए गए और ना ही उनके बकाया पैसे वापस किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *