सार्वजनिक स्थान पर मारपीट कर दबंगई दिखाने वाले युवकों को दून पुलिस ने सिखाया कानून का पाठ, 4 आरोपी गिरफ्तार

देहरादून : सार्वजनिक स्थान पर मार पीट कर दबंगई दिखाने वाले आऱपियोंं को दून पुलिस ने कानून का पाठ पढ़ाया। राजाराम विहार में 02 व्यक्तियों पर जानलेवा हमला करने वाले 04 आरोपियों को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया।

जानकारी मिली‌ है कि मामूली कहासुनी के चलते आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार चारों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा।

21 फरवरी को वादी श्री बुद्ध सिंह निवासी डांडा खुदाने वाला सहस्त्रधारा ने थाना रायपुर में एक प्रार्थना पत्र दिया और बताया कि 18 मार्च की रात को वाहन बुलेरो में आए अज्ञात लोगों ने उनके पुत्र बलवन्त व उनके दोस्त राहुल को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है, जिसमें तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया।

देहरादून एसएसपी द्वारा विवेचना में साक्ष्य संकलन कर घटना में संलिप्त आउ की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष रायपुर को आवश्यक निर्देश दिये, जिस पर आरोपियों की पहचान एवं गिरफ्तारी कज लिए थाना रायपुर में 02 पुलिस टीम गठित की गयी।

14 मार्च को घटना में संलिप्त आरोपी 1- श्रेष्ठ पुण्डीर पुत्र अरविन्द पुण्डीर उर्फ कल्ली , 2- तेजस्वी राणा पुत्र बलराम सिंह राणा 3- राहुल कुमार पुत्र मनोज कुमार 4- देवाशीष शर्मा पुत्र अनिल शर्मा को मयूर विहार से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन सं0 UK 07 FD-3258 बुलेरो कार व घटना में प्रयुक्त डन्डा बरामद किया गया।

घटना के बाद से ही चारों आरोपी फरार चल रहे थे। आरोपियों को मा0 न्यायालय पेश किया गया, जिन्हे मा0 न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया ।

नाम पता अभियुक्त गण

1- श्रेष्ठ पुण्डीर पुत्र अरविन्द पुण्डीर उर्फ कल्ली निवासी नालापानी ननूरखेडा नियर पानी की टंकी थाना रायपुर देहरादून उम्र 30 वर्ष
2- तेजस्वी राणा पुत्र बलराम सिंह राणा निवासी रक्षापुरम लेन न0 03 लाडपुर रायपुर रोड देहरादून उम्र 27 वर्ष
3- राहुल कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी 114 ओल्ड डालनवाला निकट गुरूद्वारा रोड देहरादून उम्र 29 वर्ष
4- देवाशीष शर्मा पुत्र अनिल शर्मा निवासी लेन न0 02 निर्वाचन आयोग के सामने छ नम्बर पुलिया थाना रायपुर देहरादून उम्र 20 वर्ष

*बरामदगी का विवरण*

1- घटना में प्रयुक्त वाहन सं0 UK07FD-3258 बुलेरो कार
2- घटना में प्रयुक्त डन्डा

*पुलिस टीम*—
1- उ0नि0 कुन्दन राम, थानाध्यक्ष रायपुर
2- उ0नि0 गुमान सिंह नेगी व0उ0निरी0 थाना रायपुर
3-उ0नि0 मनोज भट्ट
4-उ0नि0 दीपक गैरोला
6-हे0का0 दीपप्रकाश
7-कानि0 सौरभ वालिया
8-कानि0 हिमांशु कुमार
11-कानि0 विनोद कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *