रायपुर पुलिस ने भारी बारिश के कारण हुए जलभराव में फंसे 3 लोगों को गुल्लर खाला से रेस्क्यू कर निकाला सुरक्षित, आम जनता ने की जमकर तारीफ

देहरादून मे मौसम विभाग द्वारा अत्यधिक वर्षा होने के किये गये अलर्ट को दृष्टिगत सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आपदा की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। रायपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।।

आज थानाध्यक्ष रायपुर को सूचना मिली कि सोडा पुल के पास गूलर खाला में कुछ लोग अत्यधिक वर्षा के कारण हुए जलभराव में फस गए हैं। सूचना सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा चौकी प्रभारी मालदेवता को मय पुलिस फोर्स व आपदा उपकरण सहित मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिस पर चौकी प्रभारी मालदेवता मय पुलिस कर्म गणों के चौकी पर मौजूद आपदा राहत बचाव सामग्री लेकर गुल्लर खाला थानों मार्ग पर पहुंचे जहां गूलर खाला में फंसे 03 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस के कार्य की प्रशंसा की गई।

आपदा में फंसे व्यक्तियों का विवरण

1=राकेश मुंबई निवासी गुल्लर खाला सोडा रायपुर देहरादून

2=राकेश ममगई निवासी उपरोक्त

3=दिनेश ममगई निवासी उपरोक्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *