देहरादून: नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की बडी सफलता मिली है। 31 लाख रूपये से अधिक मूल्य की 102.52 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया।
मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को सार्थक करने की दृष्टिगत देहरादून एसएसपी द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जनपद के सभी थाना क्षेत्र में लगातार सघन चेकिंग कर नशा तस्करो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही को अमल में लाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना रायपुर पर गठित पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बीते दिन सहस्त्रधारा रोड पैरिस विहार के पास से एक अभियुक्त धीरेन्द्र तिवारी को 102.52 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
नाम पता अभियुक्त
धीरेन्द्र तिवारी पुत्र भुवन चन्द तिवारी निवासी राजीव नगर नकटिया थाना कैंट बरेली उ0प्र0 हाल पता गंगोत्री विहार सहस्त्रधारा रोड थाना रायपुर देहरादून उम्र 46 वर्ष
बरामदगी
102.52 ग्राम स्मैक अनुमानित मूल्य 31 लाख रू0 से अधिक
पुलिस टीम
01- उ0नि0 राजीव कुमार
02- कानि0 हिमांशु कुमार
03- कानि0 दीपक कुमार