Home / उत्तराखंड / देहरादून / देहरादून की रायपुर पुलिस पहुंची बुजर्गो के द्वार, निभाया बेटे का फर्ज, बुजुर्गों ने खूब दिया आर्शीवाद

देहरादून की रायपुर पुलिस पहुंची बुजर्गो के द्वार, निभाया बेटे का फर्ज, बुजुर्गों ने खूब दिया आर्शीवाद

देहरादून की रायपुर पुलिस सीनियर सिटीजन/ बुजर्गो के द्वार पहुचीं। पुलिस ने कुशल क्षेम पूछ कर फल, दवाइयां व जरुरी सामान बुजुर्गो को दिये। पुलिस का स्नेह पाकर बुजुर्गो के आँखो में आँसू आ गए। पुलिस कर्मियों को बुजुर्गों ने अपना आशीर्वाद दिया।

बता दे कि डीआईजी और देहरादून एसएसपी ने सभी प्रभारियों को निर्देश दिए कि थाना क्षेत्र में रहने वाले सीनियर सिटीजन/ बुजर्गो जिनके परिवार जन व बच्चे उनके साथ नहीं रहते हैं, को चिन्हित कर उनके घर जाकर उनकी हर संभव सहायता करेंगे, उनकी कुशल क्षेम पूछ कर उनका विवरण अपने पास रखेंगे।

इसी के तहत रायपुर थानाध्यक्ष कुन्दन राम केे तृत्व में थाना क्षेत्र में रहने वाले सीनियर सिटीजन/ बुजर्गो की सहायता के लिए 04 टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा कुल 35 ऐसे सीनियर सिटीजन/ बुजुर्गों को चिन्हित किया गया, जिनके बच्चे व परिवार जन उनसे साथ नहीं रहते हैं और जिनके बच्चे नहीं है । पुलिस टीम द्वारा उनके घर पर जाकर उनका हालचाल /कुशल क्षेम की जानकारी ली गई, साथ ही साथ सभी सीनियर सिटीजन को फल वितरित किए गये।

सीनियर सिटीजनो से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया तो 02 सीनियर सिटीजन द्वारा दवाइयां खत्म होना बताया जिस पर तत्काल रायपुर पुलिस ने मेडिकल स्टोर से दवाइयां लाकर उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई गई व 01 सीनियर सिटीजन को उनके घर का अन्य सामान बाजार से लाकर उपलब्ध कराया गया।एक सीनियर सिटीजन बुजुर्ग दंपति के घर जब पुलिस पहुंची तो उनके द्वारा बताया गया कि वे काफ़ी बुजर्ग है और उनकी तबियत अक्सर ख़राब रहती है। उनका बेटा और बहु अपने बच्चों के साथ गुजरात में रह रहे है। एक साल से उनके बच्चे देहरादून नहीं आये है। पुलिस का स्नेह पाकर उन्हें लगा कि उनके बच्चे आ गये हैं। कहते हुये बुजुर्ग दंपति की आंखों में आँसू आ गये।

 

सभी को सीनियर सिटीजन/ बुजुर्गों को पुलिस सहायता नंबर 112, थानाध्यक्ष रायपुर,चौकी प्रभारी, हल्का प्रभारी व बीट कांस्टेबल के मोबाइल नंबर दिये गये साथ ही सभी के मोबाईल नंबर प्राप्त किये गये। पुलिस के कार्य की सभी सीनियर सिटीजनो द्वारा प्रशंसा की गई और अपना आशीर्वाद दिया।

 

*पुलिस टीम*

 

A- 1. व0उ0नि0 नवीन जोशी

2. उपनिरीक्षक रमन बिष्ट

3. चीता 46 व चिता 47

B – 1. उप निरीक्षक राजीव धारीवाल

2.चीता मालदेवता

C- 1. उप निरीक्षक राजेश असवाल

2. म. Cons मनीषा

3. चीता 48

D – 1. उप निरीक्षक राकेश पुंडीर

2. कांस्टेबल किशनपाल

3.चीता बाला बाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *