स्टंटबाजों और रैश ड्राइविंग करने वालों पर रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाइसेंस निरस्त करने के लिए भेजा

देहरादून : रैश ड्राइविंग/बाइक स्टंट आखों के विरुद्ध रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 10 वाहनों को सीज़ किया। साथ ही सभी चालको के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने के लिए रिपोर्ट आरटीओ भेजी। अन्य 15 वाहनों का चालन कर ₹8000 का जुर्माना वसूला।

बता दें कि यातायात के नियमों का उल्लंघन कर बाइक स्टंट बाजों और रैश ड्राइविंग करने वालों के विरुद्ध कर्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। थानाध्यक्ष थाना रायपुर के नेतृत्व में रायपुर पुलिस ने रायपुर क्षेत्र अंतर्गत मालदेवता में अभियान चलाकर बाइक स्टंट/ रस ड्राइविंग व यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले चालाको के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु मालदेवता में चैकिंग अभियान चलाया गया।

पुलिस टीम ने अभियान चलाकर सभी बड़े छोटे वाहनों की चैकिंग की गई, चेकिंग के दौरान यातायात के नियमों का उल्लंघन कर तेज गति से रैश ड्राइविंग करने वाले 04 डम्फर, 01 कार, 01पिकअप और 01स्कूटी को सीज़ किया गया। 03 मोटरसाइकिल चालको द्वारा तेज गति से वाहन चलाकर रैश ड्राइविंग करने व स्टंट करने पर 03 वाहनों को सीज़ किया गया। सभी चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को कब्जे में लेकर निलंबित होनेे केे लिए भेजा  गया। इसके अतिरिक्त यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर 15 अन्य वाहनों का चालान कर ₹8000 का जुर्माना वसूला गया । पुलिस कार्यवाही की क्षेत्रीय जनता द्वारा प्रशंसा की गई। कार्यवाही लगातार जारी है ।

एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज़ वाहनों का विवरण—

1. वाहन संख्या -यूके 07 cd 0070 डंपर

2.वाहन संख्या – uk 07cc 1537 डंपर

3. वाहन संख्या UA 07Q 1308 डंपर

4. वाहन संख्या uk 07 CA 2949 डंपर

5.वाहन संख्या uk 07 DR 1911 बुलेट मोटरसाइकिल

6.वाहन संख्या uk 07 AD 4946 मोटरसाइकिल

7.वाहन संख्या uk 07 DB 1337 स्कूटी

8.वाहन संख्या uk 07 BE 7872 मोटरसाइकिल

9.वाहन संख्या uk 07CB 0149 बोलेरो पिकअप

10.वाहन संख्या यूके 07BY 0153 कार

पुलिस टीम

थानाध्यक्ष कुंदन राम

वरिष्ठ उपनिरीक्षक नवीन जोशी

उप निरीक्षक राजीव धारीवाल

हेड कांस्टेबल त्रिभुवन सिंह

कॉन्स्टेबल प्रेम पवार

कॉन्स्टेबल शाहिद जमाल

कॉन्स्टेबल दिनेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *