देहरादून : अपराधियों के मंसूबो पर दून पुलिस पानी फेर रही है। गुमशुदा नाबालिग बालिका को रायपुर पुलिस ने सकुशल बरामद किय। दरअसल आरोपी गिरफ्तारी की डर से नाबालिग बालिका को देहरादून छोडने पहुँचा था। इसबीच रायपुर पुलिस न उसे धर दबोचा। गुमशुदा नाबालिग की बरामदगी केे लिए दून पुलिस बिजनौर व गाजियाबाद पहुची थी। आरोपी मोबाइल स्वीच ऑफ कर राजस्थान में छूपने की योजना बना रहा था
मामला थाना रायपुर क्षेत्र का है। 25 मार्च.2024 को थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत निवासी वादी द्वारा थाना रायपुर पर अपनी नाबालिग बेटी के गुम होने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया, जिस पर धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 संजय रावत के सुपुर्द की गयी थी।
मामले की गम्भीरता कै देखते हुए देहरादून एसएसपीद्वारा द्वारा गुमशुदा/अपहृता की बरामदगी के लिए पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे जिसके बाद थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा गुमशुदा/अपहृता की बरामदगी के लिए पुलिस टीम गठित की गयी ।
पुलिस टीम ने गुमशुदा नाबालिग के परिजनों आस-पास के रहने वाले लोगों व दोस्तों से पूछताछ की जिससे पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त नाबालिग बालिका उसके पास के ही गांव में रहने वाले मनीष नाम के लडके के सम्पर्क में थी । मनीष के बारे में जानकारी की गयी तो मनीष भी घटना के तिथि से ही घर से फरार होना पाया गया ।
इसी बीच पुलिस टीम को जानकारी मिली कि आरोपी के जान पहचान वाले बिजनौर व गाजियाबाद आदि स्थानो पर रहते है, जिस पुलिस टीम द्वारा नाबालिग बालिका की बरामदगी व आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बिजनौर, गाजियाबाद आदि सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी। पुलिस टीम को अहम सूचना मिली की अभियुक्त पुलिस की गिरफ्तारी के डर से नाबालिग बालिका को लेकर देहरादून पहुंचा है और वहाँ से राजस्थान भागने की फिराक में है। पुलिस टीम द्वारा सटीक रणनीति व घेराबन्दी करते हुए 3 मार्च को नाबालिग बालिका को स्टेडियम रोड रायपुर देहरादून से सकुशल बरामद कर अभियुक्त मनीष पुत्र सुनील कुमार राम निवासी काली माटी बडासी ग्रान्ट थानो रोड देहरादून उम्र 22 वर्ष को अपहरण व पोक्सो के अपराध में गिरफ्तार किया गया ।
आरोपी द्वारा पूछने पर बताया कि उसे जानकारी मिल गयी थी कि पुलिस गिरफ्तार करने के लिए उसके पीछे पडी है जिसके डर से वह बचने के लिए लडकी को लेकर देहरादून आया था व लकडी को अपने किसी जानने वाले के पास छोडकर राजस्थान भागने की फिराक में था, अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया ।
नाम पता अभियुक्त
मनीष पुत्र सुनील कुमार राम निवासी काली माटी बडासी ग्रान्ट थानो रोड देहरादून उम्र 22 वर्ष
पुलिस टीम
1-वरि0उ0नि0 गुमान सिंह नेगी थाना रायपुर देहरादून
2- उ0नि0 संजय रावत थाना रायपुर देहरादून
3-म0उ0नि0 रजनी चमोली
4- कानि0 शाहिद जमाल
5- म0का0 शोभा सेमवाल