अंकिता भंडारी हत्याकांड मामला किसी से छुपा नहीं है। देश भर के लोगों ने अंकिता को इंसाफ दिलाने के लिए आवाज उठाई है। वही सभी आरोपियों का नार्को टेस्ट होगा जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा लेकिन इस बीच बड़ी खबर पुलकित आर्य के पिता पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य को लेकर सामने आ रही है जिस पर एक युवक ने मालिश करने के बहाने अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया है और फिर कोर्ट की शरण ली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलकित आर्य के पिता पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य पर उसी के ड्राइवर ने कुकर्म करने के आरोप लगाए हैँ. बेटा पुलकित जेल में है और बाहर बाप पर गंभीर आरोप लगे हैं।
बता दें कि मामला हरिद्वार का हैँ जहाँ 25 साल के रोहन कांबोज पुत्र अजय कांबोज,निवासी शिव कॉलोनी छुटमलपुर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर का रहने वाला है जिसने OlX वेबसाइट पर पढा कि डॉ विनोद आर्य जोकि उत्तराखंड सरकार में पूर्व राज्य मंत्री रह चुका है उनको ड्राइवर की जरूरत है. जिसके बाद रोहन ने विनोद आर्य से संपर्क कियाा और उन्होंने रोहन को 10,000 रूपये पर ड्राइवर रख लिया ।
बताया कि डॉ विनोद आर्य ने उसे ज्वालापुर आर्य नगर में रहने के लिए कमरा दिया। ड्राइवर रोहन ने बताया कि विनोद आर्य रात के समय उसको अपने पास बुलाता था और अपने शरीर की मालिश करने, मसाज करने और पैर दबाने के लिए कहता था. अश्लील हरकतें भी करता था। कुछ दिन पहले ही रात को 10 :30 बजे विनोद आर्य ने उसे मालिश और मसाज़ करने के लिए बुलाया. और मसाज के दौरान उसके साथ अप्राकृतिक संभोग करने की कोशिश की। जिसके बाद युवक डरकर अपने घर छुटमलपुर चला गया।
इसी बीच जैसे ही वो मोटरसाइकिल से घर का सामान लेने बाजार गया था तो बाजार में अपाचे मोटरसाइकिल पर बैठे तीन लोगो में से एक ने कहा कि यही रोहन कांबोज है और उसके बाद उन्होंने गाड़ी में जबरदस्त टक्कर मारी जिससे रोहन नीचे गिर गया और उसका सिर फट गया और हाथ टूट गया. रोहन को घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल फतेहपुर ले जाया गया।
इसकी तहरीर थाना फतेहपुर में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध दी गई और पुलिस को पूरी बात बताई। युवक ने कहा कि मुझे शक है कि मेरा एक्सीडेंट विनोद आर्य राज्य मंत्री उत्तराखंड ज्वालापुर वालों ने कराया है और मुझे आगे भी विनोद आर्य से अपनी जान का खतरा है.
पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही न होने पर युवक ने न्यायालय की शरण ली जिसके बाद न्यायलय ने इस मामले में जाँच के आदेश दिए हैँ.