Home / उत्तराखंड / देहरादून / देहरादून पुलिस की अच्छी पहल : स्कूल-कॉलेजों के पास गुटखा-तम्बाकू और बीड़ी-सिगरेट बेचने वालों पर कसा शिकंजा, कोटपा के तहत चालान

देहरादून पुलिस की अच्छी पहल : स्कूल-कॉलेजों के पास गुटखा-तम्बाकू और बीड़ी-सिगरेट बेचने वालों पर कसा शिकंजा, कोटपा के तहत चालान

देहरादून एसएसपी अजय सिंह के निर्देशन में शैक्षणिक संस्थानों (यूनिवर्सिटी, स्कूल-कॉलेज) के पास तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट, बीड़ी विक्रय करने वालों पर दून पुलिस ने शिकंजा कसा। सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों पर भी दून पुलिस ने कार्यवाही की।

शैक्षणिक संस्थानों के पास तम्बाकू, गुटखा सिगरेट , बीड़ी विक्रय करने वाले 12 विक्रेताओं का कोटपा (सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद विज्ञापन निषेध तथा व्यापार एवं वाणिज्य, उत्पादन, आपूर्ति और वितरण विनियमन अधिनियम, 2003″) में चालान कर सामग्री हटाई गई। सार्वजनिक स्थान में धूम्रपान करने वाले 40 लोगों का कोटपा में चालान किया और 10,400/- रुपये का जुर्माना लगाया।

थाना प्रेमनगर ने देहरादून एसएसपी के निर्देश पर थाना क्षेत्रों में स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों के आस-पास बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तंबाकू बेचने वाले दुकानदारों व सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

निर्देशों के क्रम में थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत विधोली, पोधा, नंदा की चौकी, झाझरा , सुधोवाला , प्रेमनगर में चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान स्कूल-कॉलेजों के समीप गुटखा, बीड़ी, सिगरेट तम्बाकू आदि बेचने वाले 12 दुकानदारों के विरुद्ध कोटपा के अंतर्गत चालान किया गया दुकान से गुटका बीड़ी सिगरेट तंबाकू को हटाया गया और सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करते पाए गए 40 व्यक्तियों के विरुद्ध भी कोटपा के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई। सभी से 10,400 रुपये का जुर्माना वसूला गया। अभियान निरंतर जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *