मसूरी सुनील हत्याकांड के संदिग्धों के पॉलीग्राफ टेस्ट की प्रक्रिया आज मंगलवार से शुरू हो गई है. बता दें कि कुल 12 संदिग्धों का पॉलीग्राफ टेस्ट होना है। इसके लिए दिल्ली से विशेषज्ञों की टीम दून आ गई है। एसटीएफ को उम्मीद है कि इस टेस्ट के बाद हत्याकांड की जांच को नई दिशा मिलेगी।
न्यायालय ने नार्को के स्थान पर पॉलीग्राफ टेस्ट को मंजूरी दी थी। यह टेस्ट चंडीगढ़ में होना था। लेकिन, संदिग्धों में कई उम्रदराज भी शामिल थे। लिहाजा, एसटीएफ ने दिल्ली से विशेषज्ञ बुलाने का फैसला किया.
एसटीएफ एसएसपी ने बताया कि सोमवार को दिल्ली से विशेषज्ञ देहरादून पहुंच गए हैं। संदिग्धों का पॉलीग्राफ टेस्ट मंगलवार से शुरू हो गया है। चार संदिग्धों का एक दिन में टेस्ट होना है। ऐसे में इस पूरी प्रक्रिया में तीन से चार दिन का वक्त लग सकता है।