देहरादून : निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा मेयर की 10 सीटों पर पहले ही प्रत्याशी घोषित कर दिए थे। शेष एक बची पिथौरागढ़ नगर निगम सीट पर मेयर के लिए प्रत्याशियों का पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया था केंद्रीय नेतृत्व द्वारा अंजू लूंठी का टिकट फाइनल किया है अंजू लूंठी इससे पहले विधानसभा में वहां कांग्रेस प्रत्याशी रही हैं अंजू लूंठी आज अपना नामांकन दाखिल कर रही है।