देहरादून उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर से पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। शासन ने बीते दिन भी कई आईपीएस आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादला किए थे जिसके बाद एक बार फिर से आज फिर 15 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।ब्रेकिंग देहरादून
शासन ने किए PCS अधिकारियों के तबादले
PCS शिवचरण द्विवेदी को अधिशासी निदेशक उत्तराखंड ग्राम्य विकास संस्थान बनाया गया
PCS विवेक कुमार राय को अपर जिला अधिकारी नैनीताल बनाया गया
PCS सुश्री निर्मला को उप जिलाधिकारी उधम सिंह नगर बनाया गया
PCS रविंद्र बिष्ट को उपनिदेशक मंडी परिषद रुद्रपुर बनाया गया
PCS गोपाल सिंह चौहान को प्रधान प्रबंधक शुगर मिल बाजपुर बनाया गया
PCS अनुराग आर्य को उप जिलाधिकारी चंपावत बनाया गया
PCS शालिनी नेगी को उप जिलाधिकारी उत्तरकाशी बनाया गया
PCS सोहन सिंह को उप जिलाधिकारी चमोली बनाया गया
PCS कुसुम चौहान को सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार बनाया गया
PCS संतोष कुमार पांडे को विहित प्राधिकारी राज्य संपति विभाग देहरादून बनाया गया
PCS अपूर्वा सिंह को उप जिलाधिकारी देहरादून बनाया गया
PCS आकाश जोशी को उप जिलाधिकारी पौड़ी बनाया गया
PCS हिमांशु कफलटिया को अतिरिक्त उप राजस्व आयुक्त बनाया गया
PCS आशीष चंद्र घिल्डियाल को संयुक्त निदेशक शहरी विकास बनाया गया
PCS गौरव चटवाल को संयुक्त सचिव मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण बनाया गया