देहरादून : लद्दाख में बड़ा हादसा होने से देश के पांच जवान शहीद हो गये जिनमे उत्तराखंड का जवान भी शामिल है।
बता दें कि लद्दाख में अभ्यास के दौरान T- 72 टैंक को नदी पार करवाते वक्त भारतीय सेना के जेसीओ समेत 5 जवान शहीद हो गये। नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने के कारण बड़ा हादसा हुआ और 5 शहीद हो गए।
वहीं बता दें कि 5 जवानों में एक जवान उत्तराखंड राज्य के पौड़ी जिले में पाबौ ब्लॉक के बिशल्ड गांव का रहने वाला भूपेंद्र नेगी भी है जो देश सेवा करते हुए लद्दाख में शहीद हो गया, भूपेंद्र का परिवार देहरादून में रहता है लेकिन भूपेंद्र के शहीद हो जाने से उनके गांव और पौड़ी जिले में शोक की लहर छा गई है।
जानकारी मिली है कि शहीद जवान अपने पीछे तीन बच्चे, पत्नी और पिता को छोड़ गये। वहीं उनकी तीन बहने हैं जिनकी शादी हो चुकी है।