देहरादून : ऑपरेशन स्माइल बिखेर रहा मुस्कान, माँ पिता ने डांटा तो घर से भाग गया 12 साल का बच्चा, स्माइल टीम ने परिवार से मिलाकर लौटाई चेहरे पर मुस्कान

देहरादून : लॉ एंड ऑर्डर एडीजी एपी अंशुमान की पहल पर 1 मई से 30 जून तक प्रदेश स्तर पर ऑपरेशन स्माइल अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत देहरादून एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर और क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन स्माइल अभिनव चौधरी के निकट निर्देशन पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पंत एएचटीयू देहरादून के प्रभार में एक परिवार के और बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लौटी।

बता दें कि थाना क्लेमेंट टाउन पर शिकायतकर्ता केसरी निवासी ओगलबट्टा थाना क्लेमेंट टाउन ने रात 12 बजे आकर सूचना दी कि उनका 12 साल का बेटा राजेश जो शाम को 7 बजे घर से सब्जी लेने के लिए निकला था अभी तक घर नहीं लौटा है जिस शिकायत पर तुरंत थाना ग्रुप में बच्चे को ढूंढने के लिए अभियान चलाया गया और टीम स्माइल को भी इस बारे में बताया गया।

टीम स्माइल के कांस्टेबल योगेश भट्ट व मुकेश कन्याल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चे के माता-पिता से बच्चे की फोटो और जानकारी प्राप्त कर बच्चे को हर संभावित ठिकाने पर तलाश कर आज बच्चे राजेश को समय 6:30 बजे सुबह राम मंदिर वाली गली क्लेमनटाउन से सकुशल बरामद कर बालक के माता पिता के सुपुर्द किया गया है।

गुमशुदा ने बताया कि की मम्मी पापा ने किसी बात पर उसे डांट दिया था तो वो कल सब्जी लेने के बहाने से घर से निकल गया और इधर-उधर घूमता रहा। बच्चे ने बताया कि उसे घर वालों के मोबाइल नंबर याद नहीं थे इसीलिए मैं संपर्क नहीं कर पाया मेरे साथ कुछ गलत नहीं हुआ है मैं अपनी मर्जी से ही गया था आज सुबह मुझे पुलिस वाले दो भैया मिले और मुझे मेरे घर लेकर आ गए बालक के माता-पिता ने उत्तराखंड पुलिस को धन्यवाद किया है।

नाम पता गुमशुदा -राजेश उम्र 12 वर्ष पुत्र श्री केसरी निवासी ओगलभट्टा थाना क्लेमेंटटाउन

टीम नंबर 2 देहरादून
1. उप निरीक्षक विनयता चौहान टीम प्रभारी
2. कांस्टेबल योगेश भट्ट
3. महिला कांस्टेबल मंजू लोहानी
4. कांस्टेबल देवेंद्र 5. कांस्टेबल मुकेश कन्याल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *