देहरादून पुलिस ने की नए साल की तैयारी, इस बार पर्यटकों के लिए नया ट्रैफिक प्लान किया जारी, ऐसे बचेंगे जाम के झाम से

देहरादून पुलिस ने पर्यटकों के लिए नए साल के जश्न की तैयारी के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था के लिए नया रुट प्लान भी तैयार कर लिया है। बता दे कि इस बार देहरादून पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान जारी किया है जिससे शहर में जाम नहीं लगेगा जिसको लेकर एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने जानकारी दी है.

नए साल के जश्न के लिए बाहरी राज्यों के लोग काफी तादात में जश्न मनाने के मसूरी, धनोल्टी आते हैं।,बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के कारण देहरादून शहर में यातायात का काफी अधिक दबाव पड़ जाता है,जिसके कारण जाम की स्थिति बनती है।लेकिन इस बार देहरादून पुलिस ने बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के लिए ऐसा प्लान तैयार किया ही की पर्यटक शहर के अंदर से होते हुए मसूरी नही जायेंगे,बल्कि देहरादून के आउटर बॉर्डर से अलग रास्ते से जायेगे।

बता दें कि 30,31 दिसम्बर और 01 जनवरी के लिए मैपल और गूगल मैप के अधिकारियों से बात करके इन एप पर देहरादून शहर के आउटर से मसूरी के रूट में बदलाव कर दिया है,जिससे देहरादून शहर में यातायात का दबाव कम रहे।

बता दे की मसूरी और उल्टी जाने के लिए अधिकतर पर्यटक गूगल मैप और मेपल अप का प्रयोग करते हैं जिस शहर में जाम लग जाता है लेकिन इस बार देहरादून एसएसपी ने पर्यटकों के लिए नया रूट प्लान जारी किया  है ताकि शहर में जाम का दबाव कम हो सके।

इस बार नए साल यानी की 30,31 दिसंबर और 01 जनवरी के लिए दून पुलिस ने गूगल मैप और मैपल एप के अधिकारियों से बात इन एप पर देहरादून बॉर्डर से मसूरी तक रूट में बदलाव किया जाएगा।पुलिस द्वारा किए जा रहे रूट के प्लान के अनुसार बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के लिए रूट देहरादून बॉर्डर आशारोड़ी से होते हुए देहरादून शहर में न आकर शिमला बाई से कट जायेगे और जीएमएस रोड होते गढ़ी कैंट क्षेत्र से पुरकुल गांव से होते हुए मसूरी मार्ग पर जा सकेंगे।जिस कारण बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक शहर में नही आ पाएंगे और शहर के बाहरी मार्ग से मसूरी मार्ग पर पहुंच जाएंगे।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि नए साल के अवसर पर बाहरी राज्यों से मसूरी आते है।इस बार मसूरी में पार्किंग की व्यवस्था अतरिक्त की जारी है,जिसके लिए होटल संचालकों से वार्ता की जा रही है।लेकिन नए साल यानी 30,31 दिसंबर और 01 जनवरी को बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के कारण देहरादून शहर में यातायात का दबाव बढ़ जाता है।क्योंकि अधिकतर पर्यटक रूट की जानकारी करने के लिए गूगल मैप और मैपल एप का प्रयोग करते है।लेकिन इस बार शहर के आउटर डायवर्जन पर रूट को लेकर तीन दिन के लिए इन एप पर रूट में बदलाव करते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सके।जिससे शहर में यातायात का दबाव कम हो सके।साथ ही इस बार सेक्टर जोन के अलावा अतरिक्त ड्यूटी लगाई गई है।साथ ही मसूरी में जाम लगने की सूचना भी पर्यटकों को मिल सकेगी,उसके लिए दून पुलिस ने मसूरी पहले कुठाल गेट पर एक डिस्पले लगाई जाएगी,जिसमे मसूरी में लगने वाले जाम की जानकारी होने के बाद पर्यटक अपने डेस्टिनेशन में बदलाव कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *