25 जनवरी को रेंजर्स ग्राउंड में मतगणना, देहरादून में कई रूट डाइवर्ट, देहरादून पुलिस का रूट प्लान देखकर ही घर से निकले

Route divert

देहरादून ; कल यानी 25 जनवरी का दिन अहम है क्योंकि कल स्थनीय निकाय चुनाव को लेकर रिजल्ट जारी किया जाएगा। सभी प्रत्याशियों की किस्मत मतदान पेटी में बंद है। वहीं देहरादून पुलिस ने मतगणना को लेकर तैयारी पूरी कर ली है कई रूट डायवर्ट किए गए हैं।

रुट प्लॉन

25 जनवरी को रेंजर्स ग्राउंड में होने वाली मतगणना के दृष्टिगत रूट प्लॉन जारी किया है। रेंजर्स कॉलेज में मतगणना में सम्मिलित होने वाले प्रत्याशी/ एजेण्ट/कर्मचारियों के वाहनों हेतु रूट/पार्किंग प्लान

1- प्रेमनगर/ बसन्त विहार से आने वाले वाहन घंटाघर से दर्शनलाल चौक से सीपीडब्लूडी ऑफिस के सामने गेट न0 1 से रेंजर्स कॉलेज में पार्क किये जायेंगे।

2- राजपुर/हाथीबडकला से आने वाले वाहन ग्लोब चौक से पेसिफिक तिराहा से कानवेन्ट तिराहा से लैन्सडाउन चौक से सीपीडब्लूडी ऑफिस रेंजर्स कॉलेज गेट न0 1 से रेंजर्स कॉलेज में पार्क किये जायेंगे।

3- हरिद्वार रोड/हर्रावाला/मिंयावाला से आने वाले वाहनों क्रास रोड से बुद्वा चौक से गेट न0 3 से रेंजर्स कॉलेज गेट न0 3 से रेंजर्स कॉलेज में ड्रापिंग करेंगें।

4-आईएसबीटी /सहारनपुर रोड से आने वाले वाहन प्रिंस चौक से तहसील चौक से दर्शनलाल चौक से सीपीडब्लूडी ऑफिस के सामने गेट न0 1 से रेंजर्स कॉलेज में पार्क किये जायेगें।

5-रायपुर/सहस्त्रधारा रोड से आने वाले वाहन सर्वे चौक से कानवेन्ट तिराहा से मनोज क्लिनिक से बुद्वा चौक से रेंजर्स कॉलेज गेट न0 3 से रेंजर्स कॉलेज में पार्क किये जायेंगें।

6- बुद्वा चौक से लैन्सडाउन चौक तक वाहनो का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

7- समस्त विक्रम केवल तहसील/दून चौक से डायवर्ट किये जायेंगे।

8- रेंजर्स ग्राउण्ड पार्किंग के फुल होने पर वाहनो के काबुल हाउस (ई0सी0 रोड) पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।

बैरियर/डायर्वट प्वांइट

1-बुद्वा चौक
2-लैन्सडाउन चौक
3- दून चौक
4- दर्शनलाल चौक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *