कोरोना को देखते हुए मसूरी में पर्यटकों की संख्या नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कुछ सप्ताह पहले दिशानिर्देश जारी किए गए थे इनमें से ज्यादातर नियम लागू है कोरोना के मामले में कुछ कमी आने के बाद प्रशासन ने अधिकतम 15000 पर्यटकों को प्रवेश देने का फैसला लिया।
इससे पहले पर्यटकों की संख्या तय नहीं की गई थी वहीं जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मसूरी, सहस्त्रधारा , गुछुपानी में किसी भी व्यक्ति को तालाब, नदी, झरने में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि होटल व होमस्टे में उपलब्ध कमरों को देखते हैं पर्यटकों की अधिकतम संख्या तय की गई है जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों में सभी समूह के अधिकारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी।