केंद्र की मोदी सरकार ने एक बार फिर से उत्तराखंड के जवान पर भरोसा जताया है और उसे सुरक्षा की अहम जिम्मेदारी सौंपी है ।
भारत सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) अनिल चौहान को देश का दूसरा सीडीएस चुना है. वो जनरल बिपिन रावत के बाद देश के दूसरे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ होंगे. जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत के बाद से पद खाली था. लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) अनिल चौहान साल 2021 तक सेना में रहे हैं. वो ईस्टर्न कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ रहे हैं. उन्होंने 1 सितंबर 2019 को लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नवराणे के बाद ये पद संभाला था. उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल जैसे अवॉर्ड मिल चुके हैं. वो भारतीय सेना के डीजीएमओ भी रह चुके हैं.