नजरबट्टू प्रोडक्शन्स द्वारा वसंत विहार देहरादून में आज एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कलाकारों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता फैलाना एवं अधिक से अधिक पौधारोपण को बढ़ावा देना था।
इस अवसर पर नजरबट्टू प्रोडक्शन्स से जुड़े ग्राम विकास अधिकारी का किरदार निभाने वाले बहुप्रसिद्ध कलाकार दिनेश सिंह ने अपने संदेश में कहा कि “पर्यावरण को बचाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। प्रकृति हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, प्रकृति ही उदार है, प्रकृति ही विकराल है। अतः हम सबको प्रकृति के संरक्षण एवं सरोकार हेतु वृक्षारोपण को हर स्तर पर बढ़ावा देना चाहिए। नजरबट्टू प्रोडक्शन्स इस दिशा में सदैव तत्पर रहेगा।”
कार्यक्रम में ‘टिशु ग्रीन प्लेनेट’ नामक प्रसिद्ध संस्था के संस्थापक संदीप कालशन भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “हमारी संस्था ने हर माह 5 लाख पौधों का निःशुल्क वितरण करके पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अनूठी मिसाल कायम की है। हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करना है।”
इस अवसर पर नजरबट्टू प्रोडक्शन्स के कलाकार उमेश राजपूत, अमीन खान, ज्योत्सना राय, शेफाली शर्मा, यश कला रतूड़ी तथा संपूर्ण टीम की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल एवं प्रेरणादायक बनाया। सभी कलाकारों ने वृक्षारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया और समाज को पर्यावरण प्रेम की प्रेरणा दी।
नजरबट्टू प्रोडक्शन्स इस अवसर पर सभी सहयोगियों, कलाकारों तथा उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करता है, और भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है।