Home / बड़ी खबर / उत्तराखंड में हत्या का 24 घंटे में खुलासा, चाचा को चाकू से गोदकर फरार हो गया था भतीजा, गिरफ्तार

उत्तराखंड में हत्या का 24 घंटे में खुलासा, चाचा को चाकू से गोदकर फरार हो गया था भतीजा, गिरफ्तार

ऋषिकेश- चाचा की चाकू से गोदकर फरार हुए भतीजे को पुलिस ने 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बीते दिन 5 फरवरी को बाबू पुत्र कल्लू निवासी बलदेव पुरी पीतल नगरी थाना कटघर मुरादाबाद, हाल निवासी चंद्रेश्वर नगर, ऋषिकेश ने ऋषिकेश कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि मेरे भाई शिवा को तेजपाल निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश की किराएदार छोटू पुत्र कालू निवासी भरतपुर थाना शाहाबाद जिला रामपुर उत्तर प्रदेश ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। जिसका एम्स हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा कार्रवाई करते हुए कोतवाली पर मुकदमा अपराध संख्या 81 / 2022 धारा 302 आईपीएस बनाम छोटू पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई और घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई।

उपरोक्त घटना का तत्काल छानबीन करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए डीआईजी-एसएसपी के आदेश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्र अधिकारी ऋषिकेश की देखरेख में प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के द्वारा नेतृत्व करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारीके लिए 3 पुलिस की टीमें गठित की गई। अभियुक्त घटना के पश्चात से ही फरार था उसकी गिरफ्तारी के लिए गठित टीमों के द्वारा अभियुक्त के संबंध में जानकारी हासिल कर मुख्य तंत्र को सक्रिय किया गया, तथा सर्विलांस की सहायता ली गई।

दिनांक 5 फरवरी 2022 को जब गठित टीम ने संबंधित छोटू की तलाश में उसके संभावित स्थानों पर दबिश देकर एवं सुराग रस्सी करते हुए तलाश किया। मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त छोटू को पुराना रेलवे स्टेशन के पास देखा गया है। सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर छोटू को गिरफ्तार कर लिया। छोटू निवासी ग्राम भरतपुर थाना शाहाबाद जिला रामपुर उत्तर प्रदेश। हाल निवासी किराएदार चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश।

पूछताछ में गिरफ्तार छोटू ने बताया कि मैं मृतक, उसका भाई बाबू तीनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। यहां ऋषिकेश चंद्रेश्वर नगर में एक ही कमरे में किराए पर रहते हैं। हम सभी दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं। 4 फरवरी 2022 को मेरा व मृतक का रात के समय खाना बनाते हुए झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर मैंने सीने पर चाकू से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उस समय उसका भाई बाबू वहां मौजूद नहीं था। जब उसे सूचना मिली तो बाबू जब आया तो मैं मौके से मैं वहां से फरार हो गया। बाद में मुझे जानकारी प्राप्त हुआ की मृत्यु हो गई है। तो मैं आज यहां से ट्रेन पकड़ कर अपने गांव भाग

मैं गांव भाग जाने की फिराक में था तभी मुझे पुलिस ने पकड़ लिया। अभियुक्त की गिरफ्तारी की मुहिम में रवि सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश, डीपी काला वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश, उपनिरीक्षक जगत सिंह चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट, उपनिरीक्षक अरुण त्यागी चौकी प्रभारी बस अड्डा, उपनिरीक्षक शिवाराम चौकी प्रभारी एम्स, कांस्टेबल संदीप छाबड़ी कोतवाली ऋषिकेश, कांस्टेबल गब्बर सिंह कोतवाली ऋषिकेश, कांस्टेबल तेज सिंह कोतवाली ऋषिकेश, कांस्टेबल संदीप राठी कोतवाली ऋषिकेश, कांस्टेबल विकास कोतवाली ऋषिकेश शामिल थे।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *