एमएसपी गारंटी कानून के प्रदेश स्तरीय एमएसपी गारंटी कानून सम्मेलन का आयोजन रेसकोर्स स्तिथ अमरीक हाल में किया गया और आगामी कार्यक्रम की घोषणा की गई। आज सम्मेलन में मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीएम सिंह ने कहा कि गांव गांव तक एमएसपी की लड़ाई पहुंचाई जा रही है।
इस क्रम में महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में सम्मेलन आयोजित हो चुके हैं हैं और गांव की समिति अपने अपने तरीके से एमएसपी का माहौल बनाने का काम कर रही है जिसका मुख्य लक्ष्य और नारा होगा “गांव गांव एमएसपी – हर घर एमएसपी” ।
इसी क्रम में उन्होंने बताया कि ग्राम सभा का प्रस्ताव या प्रधान की चिट्ठी या गांव वालों के द्वारा चिट्ठी प्रधानमंत्री को लिखी जाएगी। इसके उपरांत नए साल की शुरुआत करते हुए 1 जनवरी से ये चिट्ठियां निरंतर अंतराल पर जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजी जाएंगी और नए साल के ही दिन सोशल मीडिया से शुरुआत होगी और उसी शाम ट्विटर पर गांव गांव एमएसपी हर घर एमएसपी की मुहिम की शुरुआत होगी.
जिला अधिकारी के माध्यम से भेजी गई चिट्ठियों की लाखों प्रतियां 23 मार्च 2023 को शहीद दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री कार्यालय को सौंपी जाएगी।
आगामी दिनों में उत्तर प्रदेश के अलग अलग जोन एवम हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश सहित देशभर में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित होंगे ।
पूर्व सांसद और किसान नेता राजू शेट्टी ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि उनके एवम वीएम सिंह के द्वारा मंदसौर कांड के बाद अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति का गठन किया था जिसने इसी प्रकार देश में घूमकर और प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित कर देश में ऐतिहासिक आंदोलन को खड़ा करने का काम किया था. अब फिर से किसान एमएसपी गारंटी कानून की मांग का आंदोलन गांव गांव में करेगा और माहौल बनाकर सरकार को कानून बनाने पर मजबूर करेगा ।
कार्यक्रम के आयोजक सोमदत्त शर्मा ने संबोधित करते हुए बताया कि बीते माह दिल्ली के गांव पंजाब खोड़ के खेत में आयोजित सम्मेलन के तहत निर्णयों को पूरे उत्तराखंड के गांव गांव तक लेकर जाएंगे और एमएसपी गारंटी कानून मिलने तक पहाड़ और जमीन दोनों पर संघर्ष जारी रहेगा ।
इस मौके पर प्रमुखता से राष्ट्रीय अध्यक्ष वीएम सिंह, राजू शेट्टी, सोमदत्त शर्मा, बलराज भाटी, सुखदेव विर्क, अजय पुंडीर, अवनीत पंवार, आदि मौजूद रहे ।