उत्तराखंड सरकार और पुलिस के लाख समझाने के बाद भी वक्त बाज नहीं आ रहे हैं. बता दें कि युवक नशे में धुत होकर तीर्थ स्थलों और नदी किनारे हुड़दंग मचा रहे हैं जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं को तो ठेस पहुंच ही रही है साथ ही युवक अपनी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं. बता दें कि इन दिनों बारिश का प्रकोप जारी है. कई जगह रास्ते बंद हो गए हैं और साथ ही नदी उफान पर है जिसको देखते हुए नदी किनारे जाने पर भी अलर्ट जारी किया गया है. लेकिन कुछ युवक बाज नहीं आ रहे हैं वह शराब के नशे में नदी किनारे जाकर और हुड़दंग मचा कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं.
ताजा मामला रायपुर स्थित मालदेवता का है जहां नदी किनारे कुछ युवक शराब पीकर हुड़दंग जा रहे थे जिस दिन पर मिशन मर्यादा के तहत रायपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालान की प्रक्रिया अपनाई।
थाना रायपुर पुलिस ने मिशन मर्यादा के तहत क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें मालदेवता क्षेत्र सोडा सिरोली थानों रोड एवं मालदेवता क्षेत्र से लगती हुई नदी में पुलिस द्वारा गस्त एवं चेकिंग की गई जहां पर कुल 25 लोगों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। साथ ही पुलिस ने कोरोना काल में कोविड गाइडलाइन का पालन करने और साथ ही नदी किनारे शराब पीकर न आने की अपील की है।