देहरादून – उत्तराखंड में आज निकाय चुनावों के लिए मतदान हो रहा है और कांग्रेस ने अपने कई नेताओं के वोट काटने का आरोप भाजपा सरकार पर लगाया है. एक ओर हरीश रावत ने वोटर लिस्ट से अपना नाम गायब होने का आरोप लगाया तो वहीं कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने उनके पूरे परिवार समेत कई मोहल्ले के लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब होने का आरोप लगाया।
देहरादून नगर निगम में उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का वोटर लिस्ट में नाम नहीं है इसपर तंज कसते हुए भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि हरीश रावत जी का लिस्ट में नाम ना होना ये बताता है कि वो जागरूक मतदाता नहीं हैं।
महेंद्र भट्ट ने कहा कि हरीश रावत को यही नहीं पता वो ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता हैं या नागरिक्य क्षेत्र के, हरीश रावत कभी हरिद्वार से चुनाव लड़ते तो कभी उद्यमसिंह नगर से तो कभी अल्मोड़ा से लेकिन उनको ये नहीं पता उनका वोट कहा है।