सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे अरविंद पांडे अब विधानसभा में अवैध रूप से हुई भर्तियों को लेकर संवालों के घेरे में आ गए हैं। बता दें कि एक लिस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के रिश्तेदारों को बैक डोर से नौकरी लगाने का आरोप लगा है। आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने भी भाई भतीजावाद के तहत अपनों को बैक डोर से नौकरी दिलवाई है।
आपको बता दें कि इससे पहले कई मंत्री और विधायक समेत सीएम धामी के रिश्तेदारों की लगाई गई नौकरी की लिस्ट वायरल की गई थी जिससे सरकार की जमकर किरकिरी हुई। वहीं प्रेमचंद्र अग्रवाल मीडिया पर ही भड़क उठे। वहीं अब पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे सवालों के घेरे में आ गए हैं और उन पर कई आरोप लग रहे हैं।
इस लिस्ट की सत्यता की पुष्टि हम नहीं करते हैं लेकिन इस लिस्ट को वायरल करते हुए युवा आक्रोश जाहिर कर रहे हैं और साथ ही सीएम धामी समेत केंद्र सरकार से यूकेएसएसएससी द्वारा कराई गई परीक्षाएं जिस में धांधली की आशंका है और साथ ही विधानसभा में हुई भर्तियों की जांच सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। खबर है कि वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को दिल्ली तलब किया गया है और भाजपा हाईकमान इस मामले को लेकर सख्त नजर आ रही है।