देहरादून के फर्जी रजिस्ट्री मामले में मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड वकील केपी सिंह की आज सहारनपुर के जेल में मौत हो गई है उसकी मौत का कारण अब सामने आया है। देहरादून एसएसपी ने सहारनपुर के एसएसपी से बात की और उसकी मौत का कारण भी जाना।
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि मुकदमे से संबंधित सभी महत्वपूर्ण अभिलेखीय साक्ष्य और बयान पुलिस ने विवेचना में पहले ही पूर्ण कर लिए गए थे, शीघ चार्जशीट न्यायालय में प्रेषित की जाएगी।
आपको बता दें कि थाना कोतवाली नगर देहरादून में फर्जी रजिस्ट्री घोटालो से सम्बन्धित अभियोगों की विवेचना जनपद स्तर पर गठितटी गयीएसआईटी द्वारा की जा रही है। उक्त अभियोगो में आरोपी कुंवरपाल सिंह उर्फ के पी सिंह पुत्र श्री बलवीर सिंह निवासी मोहल्ला सुताजपुर नकुरपुर सहारनपुर का नाम सामने में आने पर एसआईटी द्वारा पूर्व में अभियुक्त के पी सिह को ‘वारण्ट बी’ पर माननीय न्यायालय में तलब कर आरोपी का 04 दिवस का ‘पुलिस कस्टडी रिमांड’ लिया गया था।
पीसीआर के दौरान आरोपी के पी सिंह से फर्जी रजिस्ट्री घोटालों से सम्बन्धित सभी साक्ष्य संकलित करते हुए अभियोगो से संबंधित सभी बरामदगी की जा चुकी थी। जिसके बाद आरोपी वापस न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्ध किया गया था। वर्तमान में अभियुक्त के पी सिंह जिला कारागार सहारनपुर में निरूद्ध था और देहरादून के अभियोगों में भी न्यायिक अभिरक्षा में था।
एसएसपी ने कहा कि आज आरोपी के पी सिंह की जिला कारागार सहारनपुर में मृत्यु होना संज्ञान में आया। मामला संवेदनशील होने पर देहरादून एसएसपी ने सहारनपुर एसएसपी और वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार सहारनपुर से टेलिफोनिक वार्ता की गई तो आरोपी के पी सिंह की मृत्यु प्रथम दृष्टता हाइपरटेंशन व हार्ट अटैक से होना ज्ञात हुआ।
जिले से एक टीम को विस्तृत जानकारी के लिए सहारनपुर रवाना किया गया है।