देहरादून : उत्तराखंड में जो कुछ चल रहा है उसको देखकर यही कहा जा सकता है कि उत्तराखंड में खेला होबे। जी हां बता दें कि खेला होबे एक बंगाली शब्द है जिसका अर्थ होता है खेल जारी है। कुछ ऐसा ही हो रहा है उत्तराखंड में। पहले तो भर्ती परीक्षाओं में धांधली और विधानसभा में बैकडोर भर्ती और अब जो खबर सामने आई है उसे देखकर हर कोई हैरान है।
आपको बता दें कि दून विधानसभा से निलंबित सचिव मुकेश सिंघल ने कल शाम गैरसैंण भराड़ीसैण विधानसभा में ज्वाईन किया है। कुछ ही दिन पहले मुकेश सिंघल क़ो विधानसभा अध्यक्ष ने निलंबित किया था। निलंबन पीरियड में ही सस्पेंड अधिकारी को भराड़ीसैण विधानसभा में अटैच किया गया है। जो कि अपने आप में बहुत बड़ा सवाल है और साथ ही विधानसभा अध्यक्ष समेत सरकार पर कई सवाल खड़े कर रहा है।
वहीं अब निलंबित सचिव मुकेश सिंघल के प्रमोशन के साथ साथ नियुक्ति पर भी सवाल उठ रहे हैं विधानसभा अध्यक्ष ने 228 निरस्त नियुक्तियों के लिए उसे जिम्मेदार माना था और निलंबित किया था। मुकेश सिंघल मात्र कुछ समय में ही 3 प्रमोशन पा गए थे और अब ये सब।