पंजाब पुलिस ने दिया खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के उत्तराखंड होने का इनपुट, मचा हड़कंप, कई जगह चेकिंग

देहरादून :  खालिस्तान समर्थक व वारिस पंजाब दे संगठन के मालिक अमृतपाल सिंह के उत्तराखंड आने की सूचना मिली है। बता दें कि पंजाब से फरार होकर अमृतपाल सिंह साहबाबाद में जिस महिला के घर रुका हुआ था पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद उस महिला ने बताया कि अमृतपाल सिंह उत्तराखंड निकल चुका है,जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस अलर्ट मूड में आ चुकी है

जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के यमुनानगर होते हुए उत्तराखंड में आने की आशंका जताई है सूचना मिलने के बाद उत्तराखंड पुलिस सक्रिय हो चुकी है और सभी जगह अलर्ट जारी कर दिया है देर शाम से ही विकास नगर क्षेत्र में हिमाचल यूपी से लगने वाले कुल्हाल और दर्रारीट बॉर्डर पर चेकिंग शुरू कर दी गई है उत्तराखंड पुलिस बाहर से आने वाले सभी वाहनों को रोककर उनकी सघन तलाशी ले रही है।

वहीं इस पूरे प्रकरण को लेकर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरूगेशन ने बताया कि अमृतपाल उत्तराखंड की तरफ आया है ऐसी कोई अधिकृत जानकारी पंजाब पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस को साझा नहीं किया हालांकि एहतियात के तौर पर सभी एंट्री पॉइंट पर सेकंड चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं और इस पूरे मामले पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *