देहरादून : उत्तराखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को सी.बी.आई. द्वारा समन जारी किये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सीबीआई जैसी केंद्रीय जांच एजेंसी मोदी सरकार के इशारे पर इस प्रकार घुटने टेके खडी हो रही है कि उसके अधिकारियों को सार्वजनिक अवकाश के दिन का भी ख्याल नहीं है।
श्री करन माहरा ने कहा कि कंाग्रेस पार्टी भारतीय न्याय व्यवस्था एवं संवैधानिक संस्थाओं का पूरा सम्मान करती है तथा उसे भारत की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है परन्तु जिस प्रकार केन्द्रीय जांच ऐजेंसियां सीबीआई, ईडी पिछले 9 वर्षों से केवल विपक्षी दल के नेताओं को प्रताड़ित करने का काम कर रही हैं तथा इन जांच ऐजेंसियों का इस्तेमाल केवल विपक्षी नेताओं को तंग करने के लिए किया जा रहा है वह किसी भी परिस्थिति में न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सीबीआई के बल पर झूठा आरोप लगाते हुए 2016 में कंाग्रेस की निर्वाचित सरकार को विधायकों की खरीद-फरोख्त कर अपदस्त करने का जिस प्रकार का षड़यंत्र रचा गया वह सबके सामने है। परन्तु कांग्रेस पार्टी को मा0 न्यायालय पर पूरा भरोसा है तथा मा0 उच्च न्यायालय एवं मा0 सर्वोच्च न्यायालय ने लोकतंत्र की रक्षा करने का काम किया तथा राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने के केन्द्र सरकार के निर्णय को गलत ठहराते हुए कांग्रेस सरकार की बहाली कर मोदी सरकार के मुंह पर करारा तमाचा मारा था।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने अब जब 2024 के लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो 6 साल बाद फिर से सीबीआई के जिन्न को बाहर निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी तथा उसके नेता केन्द्रीय जांच ऐजेंसियों का पूरा सम्मान करती हैं तथा कार्यक्रम में व्यस्थता के चलते श्री हरीश रावत के तत्समय घर पर न होने के बावजूद उन्होंने स्वयं सीबीआई टीम को बुलाया क्योंकि श्री हरीश रावत एवं कांग्रेस पार्टी चाहते हैं कि मामले की जांच पूरी हो तथा दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो सके तथा लोकतंत्र की हत्या कर कांग्रेस की निर्वाचित सरकार गिराने में शामिल चेहरे बेनकाब हो सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सच जानती है तथा इस पूरे प्रकरण के षड़यंत्रकारियों को भी पहचानती है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल से केंद्रीय जांच एजेंसियों सीबीआई, ईडी का विपक्षी नेताओं के खिलाफ जिस प्रकार दुरुपयोग किया जा रहा है वह सबके सामने है, परन्तु कांग्रेस पार्टी इस सबसे डरने वाली नहीं है तथा सच्चाई के सामने डट कर खडी रहेगी तथा भाजपा के मंसूबे कभी पूरे नहीं होने देगी।
श्री करन माहरा ने यह भी कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश में अंकिता भण्डारी जैसे जघन्य हत्याकांड हुए, हेमा नेगी हत्याकांड, पिंकी हत्याकांड, जगदीश चन्द हत्याकांड, विजय वात्सल्य हत्याकांड , केदार भण्डारी या विपिन रावत हत्याकाण्ड जैसे जघन्य अपराध हुए, लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जैसे आयोगों की भर्तियों में महा घोटाले हुए तथा विपक्ष ही नहीं पूरे प्रदेश की जनता ने सीबीआई से इन प्रकरणों की जांच करने के लिए आवाज उठाई परन्तु इन सारे प्रकरणों में भाजपा नेताओं की संलिप्तता के चलते इनकी जांच सीबीआई से कराने में भाजपा कतराती रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकारों ने अपने कार्यकाल में कोई जनहित का कार्य नहीं किया और अब लोकसभा व अन्य चुनाव नजदीक आते ही जनता का ध्यान भटकाने के लिए 2016 के झूठे मामले की याद आ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता से जुड़े मुद्दों पर सडक से लेकर सदन तक लडती रहेगी।