बद्रीनाथ से कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी ने आज भाजपा का दामन थाम लिया है इसके बाद कांग्रेस में हलचल मची हुई है. वहीं बीजेपी में राजेंद्र भंडारी के शामिल होते ही कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने विधानसभा अध्यक्षा क़ो पत्र भेजा है और विधायक की सदस्य्ता समाप्त करने का आग्रह किया है।
करन माहरा ने लिखा कि राजेन्द्र भण्डारी विधायक विधानसभा क्षेत्र बद्रीनाथ ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से दिनांक 17 मार्च 2024 को अपना त्याग पत्र दिया है। (त्याग पत्र की प्रति संलग्न है) श्री भण्डारी का त्याग पत्र पार्टी द्वारा स्वीकार कर लिया गया है, साथ ही श्री भण्डारी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। (प्रमाण संलग्न है) चूकिं विधायक भण्डारी कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पर निर्वाचित हुए हैं दल-बदल विरोधी कानून के अन्तर्गत पार्टी से त्याग पत्र देने के उपरान्त किसी भी विधायक की सदस्यता स्वतः ही सामप्त मानी जाती है।
कृपया दल-बदल कानून के अन्तर्गत श्री राजेन्द्र भण्डारी विधायक बद्रीनाथ को विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित करते हुए सदस्यता समाप्त करने का कष्ट करें।