देहरादून में पत्रकार के निधन से मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि 38 वें नेशनल गेम्स रायपुर स्टेडियम में गेम्स को कवर कर रहे पत्रकार मंजुल माजिला की हार्ट अटैक आया। वो सुबह ही स्टेडियम पहुंच गये थे और गेम्स को कवर कर रहे थे।
हार्टअटैक आने पर उन्हें कोरोनेशन अस्पताल लाया गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। वहीं पोस्टमार्टम के बाद उनकी बॉडी को दून अस्पताल में रखा गया है। इस दौरान कोरोनेशन अस्पताल में तमाम पत्रकार मौजूद रहे। पत्रकार के निधन पर सीएम धामी समेत सूचना निदेशक बचकर तिवारी ने शोक व्यक्त किया है।
वहीं पत्रकार के निधन की सूचना पर मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्य भी पहुंची। उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है और साथ ही इस मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं क्योंकि पत्रकारों का कहना है कि उनको मौके पर मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया या नहीं? इसकी जाँच की जाएं और सीसीटीवी चेक किए जाएं कि आखिर पूरा ये वाक्या कैसे हुआ।