देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने आज थाना सहसपुर और सेलाकुई का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी ने पुलिसकर्मियों की वेपन ड्रिल की क्लास भी ली। साथ ही बेसिक टेक्टिस का अभ्यास कराया। मसूरी में पुलिस पर हुई आकस्मिक फायरिंग की घटना के दृष्टिगत पुलिस कर्मियों की वेपन हेंडलिंग की क्षमता को परखा। एसएसपी ने साप्ताहिक रूप से वैपन हैण्डलिंग का अभ्यास एवं शस्त्रों की साफ – सफाई करने के निर्देश दिए।
वहीं थाना सेलाकुई और थाना सहसपुर के वार्षिक निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए।
थाने में मौजूद अभिलेखों का निरीक्षण कर हिस्ट्रीशीटरों, वांछित/ईनामी अपराधियों के संबंध में जानकारी ली।मालखाने के निरीक्षण के दौरान लंबित मालों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। विभिन्न पोर्टलों के माध्यम से प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों/शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।
आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत पूर्व आदतन अपराधियों/हिस्ट्रीशीटरों, वांछित/सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश।
आज देहरादून एसएसपी ने थाना सेलाकुई और सहसपुर का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों का अवलोकन करते हुए सभी अभिलेखों को नियमित रूप से अध्यावधिक करने के निर्देश दिये गये, साथ ही सीसीटीएनएस के तहत किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए एनसीआरबी पोर्टल, सीएम पोर्टल, ई-डिस्ट्रिक्ट तथा अन्य पोर्टलों के माध्यम से प्राप्त होने वाली आन लाइन शिकायतों, सत्यापन आदि के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिये गये।
थाना परिसर के भ्रमण के दौरान कर्मचारियों के बैरिकों और भोजनालय आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा बैरिकों तथा भोजनालय के रख-रखाव तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देश दिये गये। मालखनो के निरीक्षण के दौरान वहाँ रखे मालों व सरकारी सम्पत्ति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई तथा थानों में लगी हिस्ट्रीशीटरों की सूची तथा उनकी फोटो को थाने के बाहर किसी ऐसे स्थान पर लगाने के निर्देश दिये गये, जहां आम जनमानस को उनके द्वारा किये गये अपराधों के सम्बन्ध में आसानी से जानकारी प्राप्त हो सके, साथ ही अपराधों के विवरण को सरल भाषा में अकिंत किये जाने के निर्देश दिये गये।
थानों पर उपलब्ध असलहों, दंगा नियत्रण उपकरणो तथा आपदा उपकरणों के निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित पुलिस कर्मियों से वैपन हैण्डलिंग करवाई गई, साथ ही संबंधित थानाध्यक्षों को नियमित रूप से थानो में मौजूद शस्त्रों की साफ-सफाई करवाने तथा अधीनस्थ नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों को उनकी हैण्डलिंग का अभ्यास कराने के निर्देश दिये गये।
थानों में पडे लम्बित माल मुकदमाती तथा लावारिस मालों के निरीक्षण के दौरान उनके रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने तथा एमवी एक्ट व लावारिस मालों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के उपरान्त एसएसपी देहरादून द्वारा थानो में उपस्थित समस्त अधिकारी-कर्मचारियों की मीटिंग ली.जिसमें अपराध नियंत्रण-रोकथाम, विवेचना-शिकायती प्रार्थना पत्रों तथा मां0 न्यायालय से प्राप्त होने वाले पत्रों के शीघ्र व समयबद्ध विधिक निस्तारण के निर्देश दिये गये। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, सवेंदनशील स्थानों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखते हुए पूर्व आदतन अपराधियों/हिस्ट्रीशीटरों, वांछित/सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इस दौरान उपस्थित कर्मचारियों की समस्याओं के समबन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए उनके निस्तारण हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया।