ऋषिकेश में हंगामा हुआ। निर्दलीय प्रत्याशी मास्टर जी के समर्थकों ने पोलिंग पार्टियों को रोका। उनका आरोप है कि कई पेटियां खुली है सील नहीं की गई। समर्थकों को घपले की आशंका है इसलिए मौके पर पोलिंग पार्टियों को रोक कर चेक किया गया कि पेटियां सील की गई है या नही।
