देहरादून : एक ओर जहां लोग गर्मी से परेशान हैं तो वहीं गर्मी से राहत पाने के लिए लोग पहाड़ की वादियों में आ रहे हैं। वहीं बता दें कि बीते दिनों हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है लेकिन देहरादून समेत कई जिलों में आज सुबह से उमस है। बता देंकि एक बार फिर से लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। लेकिन लोगों को संभलने की भी जरुरत है। बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इन शहरों समेत हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई शहरों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुमान के अनुसार उत्तराखंड के नैनीताल, पिथौरागढ़, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल समेत 6 जिलों में अगले 4 दिनों तक यानी की 7, 8, 9, 10 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कुछ जिलों जैसे देहरादून, टिहरी और पौड़ी में भारी बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. वहीं कहीं कहीं गर्जन की भी संभावना है। भारी बारिश के कारण नदी नालों में जल स्तर बढ़ सकता है इसलिए लोगों को संभलने की जरुरत है।