उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से कई जगह जल भराव हो गया है। सड़कें तालाबों में तब्दील हो गई है। कहीं हादसे भी इस भारी बारिश के कारण हुए हैं वही एक बार फिर से लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि मौसम विभाग ने एक बार फिर से तीन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, उत्तरकाशी और बागेश्वर जनपदों में भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है. जबकि बाकी कुछ जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद लगाई गई है. उधम सिंह नगर हरिद्वार चमोली समेत अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश बताई गई है।
भारी बारिश के लड़कों देखते हुए देहरादून उत्तरकाशी और बागेश्वर जिले के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है खासतौर पर पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने से बचने की भी जरूरत है.