देहरादून : उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है और उसी के साथ मौसम की दुश्वारियां भी देखने को मिल रही है कई जगह पर बरसाती नाले उफान पर आ गए हैं जहां कई वाहन फंसे और कई वाहन फिसल कर गिर गए। अभी इस बरसात से राहत नहीं मिलने वाली है लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि मौसम विभाग ने अभी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 19 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है।
वहीं 20 जुलाई को भी, देहरादून ,टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने के साथ ही अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए मौसम विज्ञान विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। इन दोनों दिन राज्य के बाकी जिलों में भी कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया