देहरादून: डोईवाला पुलिस द्वारा चौकी क्षेत्र हर्रावाला में जागरण के दौरान पुलिस टीम के साथ अभद्रता व सरकारी कार्याे मे बाधा उत्पन्न करने वाले फरार चल रहे 01 वांछित अभियुक्त को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया।घटना में शामिल 07 अन्य अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
बता दें कि 15 अप्रैल को कोतवाली डोईवाला पर वादी/कानि आशीष राठी चौकी हर्रावाला कोतवाली डोईवाला देहरादून द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि वादी व कानि0 मंजीत कुमार 14 अप्रैल को हर्रावाला पर रात चीता डयूटी मे नियुक्त थे तो ऱात्रि मे कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि माता मन्दिर हर्रावाला पर जागरण में अत्यधिक तेज आवाज में डीजे चल रहा है। सूचना पर दोनो कर्मी डीजे बंद कराने गये तो आरोपी1-गोलू, 2-सागर, 3-निक्कू 4-अनिल, 5-सौरव, 6-अंकित पासवान,7- विनय पासवान व अज्ञात पुरुष एंव महिलाओं द्वारा ड्यूटीरत चीता कर्मचारियों को रोकते हुए उनके साथ हाथापाई कर गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देकर अभद्रता व मारपीट में वादी के सिर में चोट आना तथा वादी द्वारा घटना की वीडियो बनाने का प्रयास करने पर वादी का मोबाईल गिराकर क्षतिग्रस्त करने के सम्बन्ध में दिया गया।
विपक्षीगणों द्वारा जागरण के लिए ली गयी अनुमति मे निर्गत आदेश-निर्देशो का पालन नही किया गया, जबकि अनुमति मे स्पष्ट रूप से अंकित था कि आयोजनकर्ता द्वारा अनुमति मे निर्गत सभी निर्देशो का पूर्ण पालन किया जाएगा। प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0-96/2025 धारा: 191(2)/132/121(1)/126(2)/223(बी)/351(3) /352/324(2)/3(5) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुए दून पुलिस द्वारा पूर्व में घटना में 07 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। घटना की जांच के दौरान घटना में एक अन्य अभियुक्त विनोद कुमार का संलिप्त होना प्रकाश में आया। जो घटना के बाद से ही गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस बल द्वारा उसके सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिशें दी गई साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।
पुलिस द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप आज चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त विनोद कुमार उर्फ स्प्रिंग को रेलवे स्टेशन हर्रावाला से गिरफ्तार किया गया, जहां से संभवत: अभियुक्त कहीं अन्यत्र भागने की फिराक में था।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
विनोद कुमार उर्फ स्प्रिंग पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी मनीराम रोड ऋषिकेश थाना ऋषिकेश देहरादून उम्र-23
पुलिस टीम
01: अ0उ0नि0प्रेम सिंह
02: हे0कां0 दरबान नेगी
03: कां0 दिनेश रावत