अब आया हरीश रावत का बड़ा बयान, कहा- अगर ये कर लेंगे हरक तो पार्टी में उनका स्वागत है

देहरादून। हरक सिंह रावत के भाजपा से निष्कासन के बाद हरक सिंह रावत ने कांग्रेस ज्वॉइन करने की इच्छा जाहिर की है। हरक सिंह रावत ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि वो उत्तराखंड में कांग्रेस को लाने के लिए जान लगा देंगे। लेकिन भाजपा को नहीं आने देंगे। हरक सिंह के बयान से साफ है कि वो कांग्रेस ज्वाइन करेंगे लेकिन सवाल उठा कि क्या सारे गिले शिकवे भुलाकार हरदा उनको कांग्रेस में प्रवेश करने देंगे। सवाल उठे क्या हरीश रावत 2016 के धोखे को भुला पाएंगे और कांग्रेस की दहलीज पर खड़े हरक सिंह रावत को अंदर प्रवेश करने देंगे।

वहीं इन सवालों का जवाब हरीश रावत ने दे दिया है। एएनआई को दिए बयान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश ने कहा कि हरक सिंह रावत 2016 में कांग्रेस की सरकार को संकट में डालने की गलती की माफी मांगे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है, अगर हरक सिंह रावत अपनी कांग्रेस छोड़ने की गलती मान लेते हैं तो पार्टी में उनका स्वागत है। उन्होंने कि हरक सिंह अभी कांग्रेस पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं। कई मुद्दों पर विचार करने के बाद पार्टी कोई निर्णय लेगी।

हरक सिंह रावत का दुख…

रावत ने आंसूं पोंछते और पानी पीते हुए कहा कि ‘केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मुझे मिलने के लिए दिल्ली बुलाया था, ट्रैफिक की वजह से मुझे थोड़ी देरी हो गई. मैं उनसे और गृहमंत्री अमित शाह जी से मिलना चाहता था, लेकिन मैं जैसे ही दिल्ली पहुंचा, सोशल मीडिया पर देखा कि उन्होंने मुझे निकाल दिया है.’

बता दें कि हरक सिंह रावत को रविवार की रात ‘पार्टी-विरोधी गतिविधियों’ के चलते पार्टी से निकाल दिया गया. आधी रात से पहले ऐसी रिपोर्ट्स आईं कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने गवर्नर को चिट्ठी लिखकर रावत को कैबिनेट से भी हटाए जाने के फैसले से अवगत करा दिया था. धामी ने आरोप लगाया कि रावत अपने परिवार के सदस्यों के लिए टिकट की लॉबिंग कर रहे थे.

 

रावत को निकालने का ये फैसला तब आया है जब उत्तराखंड के चुनावों में कुछ हफ्ते ही बचे हैं. उत्तराखंड में 14 फरवरी को चुनाव होने हैं. एक साथ पांच राज्यों में हो रहे चुनावों की मतगणना 10 मार्च को होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *