लालकुआं- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने समर्थकों के साथ प्रचार प्रसार में जुटे हैं। हरिद्वार के बाद हरीश रावत बीते दिन लाल कुआं विधानसभा पहुंचे और चुनाव प्रचार किया। हरीश रावत ने डोट टू डोर जाकर वोट मांगे। बीेते दिन हरीश रावत कढ़ी चावल भी खाते नजर आए। प्रचार करने के बाद भूख तो लाजमी है तो वो एक ठेली में अपने समर्थकों के साथ कढ़ी चावल खाते दिखे। वहीं इस दौरान लालकुआं में हरीश रावत ने कहा कि इस बार लोकतांत्रिक महाभारत में हरीश रावत भाजपा के चक्रव्यूह में अभिमन्यु की तरह नहीं बल्कि अर्जुन की तरह लड़ेंगे और पांडवों की विजय होगी ।
हरदा बोले-भाजपा के चक्रव्यू में अभिमन्यु नहीं अर्जुन है, और यहां लालकुआं में अर्जुन के साथ कृष्ण भी है….

हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि लोकतांत्रिक महाभारत में कुछ दिन का युद्ध हो चुका है। कौरव पक्ष मेरे ही कुछ अपनों की ज़िद के कारण और समझ के दूषितपन के कारण कौरव पक्ष प्रारंभिक चरण में मेरे चारों ओर घेरा बनाता दिख रहा है। मगर एक बात याद रखिये इस समय #भाजपा के चक्रव्यू में अभिमन्यु नहीं हैं, अर्जुन है और यहां #लालकुआं में अर्जुन के साथ कृष्ण भी हैं, युधिष्ठिर भी हैं, भीमसेन भी हैं, नकुल-सहदेव भी हैं और रथी-महारथी भी हैं तो माँ कुंती के रूप में मेरी माताओं-बहनों का आशीर्वाद भी है। वहीं मुझे रोहिणी रूपी अपनी लालकुआं की बहनों का भी आशीर्वाद है और अब तो मेरे पक्ष में नारी शक्ति की प्रतीक अब मेरा मार्गदर्शन करने के लिए, मुझे शक्ति देने के लिए दुर्गा स्वरूपा प्रियंका गांधी जी और कृष्ण स्वरूप में राहुल गांधी जी भी इस महासमर में हमारे साथ हैं।
आगे हरीश रावत ने लिखा कि मैं हर मोर्चे पर पहुंचने का प्रयास करूंगा, प्रकृति के बाधाओं के बावजूद भी चाहे मुझे सड़क मार्ग से रात-रात जाकर के ठंड से सिकुड़ते लोगों से गुहार लगानी पड़े, मैं गुहार लगाऊंगा क्योंकि उत्तराखंड और उत्तराखंडियत के लिए, संस्कृति और धर्म की रक्षा के लिए पांडवों की जीत आवश्यक है। इस महासमर में हम, नारी शक्ति का अपमान करने वाले भाजपा रूपी जयद्रथ को अवश्य पराजित करेंगे। देवभूमि, भूमिया देवता, ग्वेल देवता हमें आशीर्वाद दें।
Tagged:# Uttarakhand Election 2022 # Uttarakhand Chunav 2022# Uttarakhand Vidhan Sabha Chunav 2022and here in Lalkuan there is Krishna along with Arjun.cm pushkar singh dhamiHarda said – Arjun is not Abhimanyu in BJP's Chakravyuharish rawatJP NADDHApm modiPUSHKAR DHAMIRahul gandhitrivendra singh rawatuttarakhand bjputtarakhand congress