देहरादून हरक सिंह रावत को भाजपा ने बीते 2 दिन पहले निष्कासित कर दिया है वोत्रभी 6 साल के लिए। इसी के साथ उनको कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया गया जिसके बाद चर्चाएं चली कि हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं लेकिन इस बीच बड़ा रोड़ा बने हरीश रावत। जी हां हरीश रावत को वह सारे गिले-शिकवे याद है जो 2016 से अब तक हरीश रावत के दिल में है और वह धोखा भी जो हरक सिंह रावत ने 2016 में कांग्रेस को दिया था और कई विधायकों के साथ भाजपा ज्वाइन कर ली थी ।
लेकिन बीते दिनों मीडिया को दिए बयान में हरक सिंह रावत ने कांग्रेस जॉइन करने की इच्छा जताई थी लेकिन हरीश रावत ने कहा साफ तौर पर कहा था कि हमें जन भावनाओं को भी ध्यान में रखकर उनको कांग्रेस में शामिल करना चाहिए क्योंकि 2016 में उन्होंने जो जो गलती की बहुत बड़ा अपराध था और लोकतंत्र के साथ धोखा था हरीश रावत ने कहा कि अगर हरक सिंह रावत 2016 की गलती मान लेते हैं तो उनका पार्टी में स्वागत है।
वही इस बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है कि आज 12:00 बजे तक हरक सिंह रावत कांग्रेस का दामन थामेंगे वह भी हरीश रावत की मौजूदगी में। हरक सिंह रावत के कुछ समर्थक दिल्ली पहुंच गए हैं और कुछ रास्ते में हैं।
ऋषिकेश से राकेश अग्रवाल , संजय चोपड़ा , हितेश शर्मा , विजय सिंह चौहान , अनिल , कमल गोला भी दिल्ली पहुँच गए हैं।
आपको बता दें हरक सिंह रावत को कांग्रेस में शामिल करने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल बहुत उत्साहित है हरक के आने से गणेश गोदियाल की उनकी विधानसभा में स्थिति और मजबूत हो जाएगी वही हरीश रावत भी गणेश गोदियाल को नाराज नहीं करना चाहते हैं इसलिए हरक की एंट्री हो सकती है।
अब बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या हरीश रावत मान गए हैं और हरक सिंह रावत ने 2016 में की गई गलती की माफी मांग ली है?