देहरादून -थाना रायपुर की मयूर विहार चौकी पुलिस द्वारा नाबालिक बच्चे को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद अदा किया।
बता दें कि 8 जनवरी को मयूर विहार चौकी पुलिस में सूचना मिली की सहस्त्रधारा रोड़ के पास एक लड़का एक सुनसान जगह पर बैठा है। सूचना पर चौकी प्रभारी मयूर विहार उप निरीक्षक सतबीर सिंह मय चीता 48 कर्मचारियों कॉन्स संदीप सिंह व कॉन्स आशिष सिंह के मौके पर पहुंचा तो शास्त्रधारा रोड मयूर विहार के पास एक लड़का जिसकी उम्र उम्र 14 वर्ष लगभग थी, को चौकी पर ले आए। इसकी सूचना एस ओ कुंदन राम को दी गई।
पूछताछ में नाबालिक ने बताया कि उसका अपने घर पर मन नहीं लग रहा है जिस कारण वो घर से बिना बताए देहरादून चला आया नाबालिक बच्चे के संबंध में जानकारी की गई व बच्चे के मोबाइल से इनके पिता नरेंद्र सिंह से संपर्क करने पर नरेंद्र सिंह व उनके परिजनों को चौकी बुलाकर उक्त नाबालिक बच्चे को मयूर विहार पुलिस चौकी द्वारा सकुशल इनके सुपुर्द किया गया।