देहरादून : उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने इसे विडंबना ही बताया की देहरादून के अस्पताल में भर्ती उत्तराखंड के सपूत और उत्तराखंड को गौरवान्वित करने वाले अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त क्रिकेटर ऋषभ पंत का रुड़की में सड़क में गड्ढे होने की वजह से एक्सीडेंट हो गया ।
गरिमा दसौनी ने कहा की अब जब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी उनका हाल जानने अस्पताल पहुंचे और ऋषभ ने अपने एक्सीडेंट का कारण सड़क के गड्ढों को बताया तो निश्चित ही ये सरकार को आईना है। दसौनी ने इसे राहत भरी खबर बताया कि प्रदेशभर की जनता और विपक्ष के बार-बार लगातार इस मुद्दे को उठाने के बावजूद धामी सरकार इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं थी कि उत्तराखंड के गड्ढों की वजह से आए दिन बड़ी संख्या में एक्सीडेंट हो रहे हैं और लोग अपनी जाने खो रहे हैं।
गरिमा दसोनी ने कहा कि मुख्य विपक्षी दल की धामी सरकार ने भले ही अनदेखी की हो और उनके विरोध को गंभीरता से न लिया हो पर अब उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर ऋषभ पंत की बात पर मुख्यमंत्री गंभीरता से संज्ञान लेंगे ऐसी अपेक्षा है। दसोनी ने कहा इससे बड़ी शर्मसार करने वाली बात क्या हो सकती है कि ऋषभ पंत के लाखों फैंस देशभर में उनके स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं परंतु इस एक्सीडेंट ने उत्तराखंड को राष्ट्रीय पटल पर एक बार फिर शर्मसार और बेनकाब कर दिया है।
गरिमा दसोनी ने कहा इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है कि एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी पीडब्ल्यूडी विभाग की उदासीनता और सड़क के गड्ढों की वजह से गंभीर रूप से चोटिल हो गया और उसे क्रिकेट की पिच पर फॉर्म में आने में अगले 6 महीने लग जाएंगे ।
गरिमा दसोनी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस प्रकरण को गंभीरता से संज्ञान में लेने का निवेदन किया है और सड़कों के रखरखाव के लिए अधिकारियों को निर्देश देंगे ऐसी अपेक्षा की है। दसोनी ने कहा कि ईश्वर का बहुत-बहुत शुक्र है की ऋषभ पंत इतने बड़े भयानक सड़क हादसे के बावजूद अब बेहतर हैं।